मोतिहारी: मोतिहारी में विजयदशमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया स्थल निरीक्षण
मोतिहारी में विजयदशमी के अवसर पर होने वाले बापूधाम महोत्सव 2025 सम्मान समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रावण दहन कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल का बुधवार की देर शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधा मोहन सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान जिला के एसपी सहित अन्य पदाधिकारी व नेता उपस्थित थे जहां उन्होंने कार्यक्रम को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया।