मैत्री पार्क के पास हुई लूट का कोलगवां पुलिस ने किया खुलासा, बाल अपराधियों को किशोर न्यायालय में पेश किया
26 अक्टूबर को एक नाबालिग फ़रियारी न3 कोलगवां थाने में शिकायत की थी कि वह अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी बजाज चेतक से बाईपास रोड आवासीय वीद्यापीठ वाले मार्ग से जा रहा था।इस दौरान वह जैसे ही मैत्री पार्क पहुचा,इस दौरान स्कूटी रोक चांदी की चैन व स्कूटी की चाभी छीन मौके से फरार हुए।जिस मामले के अपचारी बालको को कोलगवां पुलिस ने पकड़ किशोर न्यालय में किया गया पेश।