चौथम: अग्रहण गांव में बागमती नदी का भीषण कटाव, कई घर नदी में समाए
चौथम प्रखंड अंतर्गत ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत के अग्रहण गांव में इन दिनों बागमती नदी की कटाव ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। कई घर नदी में समा चुका है। कटाव के उग्र रूप से वहां बसे लोग परेशान है। डरे और सहमे हुए हैं। कटाव के मुहाने पर बसे लोग अपना आशियाना खुद से तोड़कर वहां से हट रहे हैं। बताया जाता है कि जैसे जैसे बागमती नदी के जलस्तर में कमी आ रही है।