बदनावर: आबकारी विभाग ने बदनावर के ग्राम बोराली से कार में लाखों की शराब जब्त की
Badnawar, Dhar | Sep 24, 2025 बदनावर- बुधवार को रात्रि आठ बजें ग्राम बोराली से मुखबिर की सुचना पर आबकारी विभाग के द्वारा राम मंदिर चौक पर से खड़ी कार से लाखों रुपए की शराब जप्त की गई है।कार व शराब की किस्मत लगभग 11 लाख 43 हजार रुपए आंकी गई है। कार्यवाही आबकारी विभाग के साहयक जिला आबकारी अधिकारी एन आर अलावा व आर के शुक्ला के द्वारा की गई।