आरोन: सिविल अस्पताल आरोन में लापरवाही: पेशाब रुकने से तड़पता रहा बुजुर्ग, ड्यूटी पर डॉक्टर और कर्मचारी समय से नहीं पहुंचे
आरोन सिविल अस्पताल में 8 नवंबर को लापरवाही का मामला सामने आया। ग्राम रुसल्ला निवासी बुद्धाराम अहिरवार की पेशाब रुक गई। पत्नी उसे आरोन अस्पताल लेकर पहुंची। जैसा महिला और अस्पताल के कर्मचारियों ने कहा, सुबह ड्यूटी कर्मचारी जा चुका था, जिसकी ड्यूटी शुरू हुई वह लेट आया डॉक्टर भी नही थे। बुजुर्ग पेशाब रुकने से घंटों चिल्लाता रहा और तड़पता रहा, देर से उपचार मिला।