मोहनलालगंज: निगोहाँ में चंगाई सभा और धर्मांतरण के आरोप में केस दर्ज
निगोहाँ थाना क्षेत्र के ग्राम बक्तौरीखेड़ा में मलखान और उसके साथियों पर आरोप है कि वे हर रविवार और गुरुवार को अपनी जमीन पर हालनुमा मकान में चंगाई सभा आयोजित करते हैं। गाँव के भोले-भाले अनुसूचित जाति, महिलाएँ और बच्चे यहां बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं।