चंदला: रावपुर ग्राम: पत्नी के वियोग में पति ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
चंदला थाना क्षेत्र के रावपुर ग्राम से एक दुखद घटना शनिवार की सुबह करीब 10 सामने आई है, जहाँ पत्नी के छोड़ कर चले जाने के वियोग में एक पति ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान दशरथ पाल उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई है। दशरथ पाल ने अपनी पत्नी के वियोग को सहन न कर पाने के कारण फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वही घटना की जांच चंदला थाना पुलिस कर रही है।