सदर थाना की पुलिस ने लीलावरण गांव से कुर्की जब्ती के वारंटी को गिरफ्तार किया। रविवार की दोपहर 12:00 बजे वारंटी का अस्पताल में मेडिकल जांच कर कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष जीवु कुमार ने बताया की न्यायालय के द्वारा लीलावरण गांव निवासी जयराम मुर्मू पर कुर्की जब्ती वारंट जारी किया गया था।