पचरुखी: पचरुखी पुलिस ने वाहन जांच में ₹10 हजार के चालान काटे
पचरुखी पुलिस ने रविवार की संध्या पांच बजे भवानी मोड़ पर सघन वाहन जांच किया। इस दौरान पुलिस द्वारा कई दर्जन वाहनों की जांच की गई। पुलिस द्वारा वाहन जांच के क्रम में हेलमेट, डीएल आदि को लेकर 10 हजार रुपए के चालान काटे गए।