अररिया: अररिया के पूर्व सांसद व जोकीहाट से जान स्वराज के प्रत्याशी का एआई से बनाया हुआ वीडियो वायरल, थाने में की गई शिकायत
Araria, Araria | Oct 27, 2025 अररिया के जोकीहाट से जन सुराज के उम्मीदवार व पूर्व सांसद सरफराज आलम के एआई के माध्यम से क्रिएटेड वीडियो बनाकर वायरल किए जाने का मामला सामने आया है। हलाकि इस वीडियो की हम पुस्टि नहीं करते है। इस वायरल वीडियो मामले मे पूर्व सांसद सरफराज आलम ने प्रशासन से आरोपित की शिनाख्त कर कार्रवाई की मांग की।सरफराज आलम ने मामले में कहा कि उनकी छवि को धूमिल करन