दाड़ी: कामरेड जयंत गांगुली का 30वां स्मृति दिवस उत्साहपूर्वक संपन्न
कामरेड जयंत गांगुली का 30वां स्मृति दिवस उत्साहपूर्वक संपन्न हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे जोश और उत्साह के साथ कामरेड जयंत गांगुली का 30वां स्मृति दिवस भाकपा माले लोकल कमेटी, हैसालौंग के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन से हुई, जिसे पार्टी के किसान नेता कामरेड सोहराय किस्कू है।