पालकोट में धूम धाम से मनाया जा रहा है मा शारदे का पूजा।गहरे तालाब के बीचों बीच मां शारदे का प्रतिमा को रख कर कर रहे है पूजा।बताते चले कि ये आज से नहीं बल्कि पूर्वजों से चला आ रहा है ।लोग दूर दूर से घूमने मा शारदे का प्रतिमा देखने पहुंच रहे है कपड़दार तालाब के अध्यक्ष ने बताया कि हमलोग के समिति के द्वारा लगभग 2 माह से तैयारी कर रहे थे।