शाहकुंड: शाहकुंड थानाध्यक्ष जयनाथ शरण के कार्यालय पर काली पूजा, दीपावली और छठ को लेकर ब्लैक मार्क लिखा गया
शाहकुंड थाना से काली पूजा दीपावली छठ को लेकर थाना परिषद से थाना अध्यक्ष के द्वारा फ्लैग मार्च निकल गया थाना से लेकर शाहकुंड बाजार होते हुए सरगम मोड ब्लैक मार्क निकल गया सब कुंड थाना अध्यक्ष जयनाथ शरण ने दलबल के साथ शाम के 5 बजे ब्लैक मार्क निकल गया।