राजपुर: रोइनिभान तीनमुहानी के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, चार घायल
Rajpur, Buxar | Sep 14, 2025 राजपुर प्रखंड क्षेत्र के राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग पर रोइनिभान तीनमुहानी पर तेज रफ्तार कार ने बाईक सवार युवकों को धक्का मार दिया है. घटना साढ़े छह बजे संध्या की बताई जा रही है. घटना में एक मौत के साथ ही चार लोग जख्मी हो गये है. इस दुर्घटना में बाईक सवार रोइनिभान निवासी 18 वर्षीय रोहित कुमार की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी.