सुंदर नगर: खराब जीवन शैली और खान-पान हार्ट अटैक का मुख्य कारण: डॉ. मरवाह, 400 मरीजों का दिल किया गया जांच
असहाय सेवा समिति सुंदरनगर द्वारा ब्यास व्यू में आयोजित कैंप में 400 मरीजों ने हृदय रोग जांच करवाई।डॉ राजीव मरवाह प्रोफेसर कार्डियोलॉजी आईजीएमसी शिमला की टीम ने मंडी जिला के हृदय मरीजों को घर द्वारा सुविधा उपलब्ध करवाते हुए शिमला की जगह सुंदरनगर में हृदय जांच की ।डॉ. मरवाह ने शनिवार दोपहर 2 बजे बताया कि गलत जीवन शैली और खानपान हार्ट अटैक का मुख्य कारण है।