रामगढ़/बंदरजोडा पंचायत के घाधरी गांव से विगत 12 नवंबर 25 की मध्य रात्रि हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढेत गांव के शादीशुदा युवक संतोष कापरी द्वारा 22 बर्षिय लड़की बयुटी कुमारी नामक छात्रा का अपरहण करने मामले मे लड़की के पिता अनील मंडल रामगढ़ थाना में आवेदन दिया है रविवार 5 पीएम को लड़की के पिता अनील मंडल बताया कि थाना एंव एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है