कुटुंबा: बिशुनपुर गांव से 22 लीटर देसी चुलाई के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, गांव में शराब की बिक्री करता था, गया जेल
कुटुंबा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव से गुप्त सूचना पर 22 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान उक्त गांव निवासी बालकेश्वर चौधरी के पुत्र रामचंद्र चौधरी के रूप में हुई है। कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उक्त धंधेबाज गांव में शराब की बिक्री कर रहा है।