पदमपुर: 20BB थर्ड में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर तहसील में फुका VDO का पुतला
पदमपुर तहसील के 20bb थर्ड में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय पर 15 दिन से लगातार धरना जारी है। तो वहीं धरनार्थियों के द्वारा शुक्रवार को दोपहर 12:00 प्रदर्शन कर VDO का पुतला फुका मिली जानकारी के अनुसार गांव के प्रशासक पुत्र के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में अवैध कब्जे कराए गए हैं कब्जे हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों के द्वारा VDO को ज्ञापन दिया।