हातोद: नकली पुलिस बनकर किसान से ठगी, चेन और अंगूठी लेकर फरार
Hatod, Indore | Oct 14, 2025 गांधीनगर क्षेत्र में नक़ली पुलिस किसान के साथ की ठगी सोने की चेन और अंगूठी लेकर हुए फ़रार इंदौर में एक बार फिर नक़ली पुलिस ने आमद दी हे इस बार उन्होंने कहा चलते किसानों को निशाना बनाया है और बातों में उलझाकर सोने की चेन और अंगूठी लेकर फ़रार हो गए एडिशनल डीसीपी आलोक कुमार शर्मा ने सोमवार मंगलवार धर्मयानी रात 2:00 बजे बताया कि के गांधी नगर क्षेत्र का है जहाँ