बाँके बाजार प्रखंड के मगदा गांव में इमामगंज के पूर्व विधायक जितनराम माँझी की अनुसंसा पर एक निजी घर में चापाकल लगाए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। यह चापाकल मगदा गांव निवासी शंकर माँझी के घर में लगाया गया है, जिस पर ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने गुरुवार दोपहर तीन बजे बताया कि करीब एक लाख पचास हजार रुपये की लागत से यह चापाक