नीम का थाना: नीमकाथाना के जोधपुर स्वीट्स होम से तीन मिठाइयों के सैंपल जब्त, बच्चा बीमार होने की मिली थी शिकायत
जोधपुर स्वीट्स होम से तीन मिठाइयों के सैंपल जब्त, मिठाई खाने से बच्चा बीमार होने की मिली थी शिकायत| नीमकाथाना में खाद्य विभाग जिला सीकर की टीम ने रविवार दोपहर 2 बजे शाहपुरा रोड स्थित जोधपुर स्वीट्स होम की दुकान पर औचक निरीक्षण किया और तीन अलग-अलग मिठाइयों के सैंपल कलेक्ट किए।