साहिबगंज: पुराना सदर अस्पताल परिसर, साहिबगंज में सोमवार को पोलियो कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया
सोमवार डॉक्टर किरणमाला की अध्यक्षता में साहिबगंज पुराना सदर अस्पताल परिसर में WHO, SMO, डॉक्टर अबू कलीम साहिबगंज शहरी के चिकित्सा पदाधिकारी, डॉक्टर अमित कुमार और साहिबगंज शहरी के WHO फील्ड मॉनिटर सुनील कुमार के द्वारा आगामी 12 अक्टूबर से होने वाले पोलियो कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें करीब 60 कर्मी ने हिस्सा लिया।