जिला किसान संघ बालोद ने मिलकर मनाया, वीर नारायण सिंह का 168 वा शहादत दिवस । कार्यक्रम की शुरुआत बाज़ार चौक से हुआ। जहां सभा स्थल बनाया गया था वहीं से विशाल रैली का प्रारंभ हुआ जो बाज़ार से होते हुए, मुख्य मार्ग से वीर नारायण सिंह अमर के रहे के नारो के साथ, आगे बढ़ी और नियोगी जी के सैकड़ों सिपाहियो शामिल हुए।