झागर चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सुहाया गांव में नल से पानी पानी को लेकर बीते रोज झगड़ा हो गया है|जिसमें आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट की है|पुलिस ने फरियादी मुकेश की शिकायत पर से आरोपियों गोलू और सीताराम पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है|फरियादी ने बताया कि मेरे घर के पास लगे नल से में पानी भर रहा था तभी दोनों ने मुझे अपनी नहीं भरने दिया और l