महाराजपुर वार्ड नंबर 09 निवासी 60 वर्षीय भगवान दास प्रजापति पर आज 26 नवंबर रात करीब 8:30 बजे मंडी के पास बाजार में दो अज्ञात हमलावरों ने पीछे से चाकू से हमला कर दिया। हमले में वृद्ध के गले में गंभीर चोट आई है।घायल के बेटे किशनलाल प्रजापति के अनुसार, उनके पिता मछली मंडी के पास बाथरूम करने रुके थे।तभी यह वारदात हुई।