बिंदकी: जलाला गांव में घर के बाहर बंधी लगभग ₹70 हजार कीमत की भैंस चोरी, पुलिस को दी गई सूचना
फतेहपुर जनपद के थाना कल्यानपुर क्षेत्र के जलाला गांव में शनिवार व रविवार की मध्य रात करीब 1:00 बजे घर के बाहर बंधी सज्जन गौतम की लगभग 70000 रुपए कीमत की भैंस चोरी हो गई। पशुपालक की रात में नींद खुली तो देखा की भैंस नहीं है। जिसके चलते हड़कंप मच गया। काफी देर तक खोज बीन की गई लेकिन भैंस का कोई पता नहीं चला। पशुपालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी।