बाराबंकी की कृष्णप्रिया सिंह ने एशिया कप ताइक्वांडो 2025 में 50 किलो वर्ग में स्वर्ण और रजत जीता। #Barabanki #Taekwondo
बाराबंकी, 5 जुलाई 2025: बाराबंकी की ताइक्वांडो खिलाड़ी कृष्णप्रिया सिंह ने 8वें एशिया कप ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप-2025 में 50 किलो वर्ग में नेपाल और भूटान को हराकर स्वर्ण और रजत पदक जीता। उनकी सेल्फ डिफेंस परफॉर्मेंस भी शानदार रही। इस उपलब्धि से जिले में ताइक्वांडो और मार्शल आर्ट्स को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, हालांकि अच्छे प्रशिक्षकों की कमी एक चुनौती है। कृष्णप्रिया को जिले की ओर से उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। #Barabanki #Taekwondo #SportsIndia #WomenSports #barabankiupdates