भिंड: पिपरौली गाँव में घर के अंदर निकला धमन साँप, लोग दहशत में
Bhind, Bhind | Sep 20, 2025 पिपरौली गाँव मे घर के अंदर धमन साँप निकलने से लोग दहशत में आ गए।दरअसल शुक्रबार शनिबार की दरम्यानी रात सुरेश नामक युबक़ के घर के अंदर धमन साँप घुस गया जिससे लोग दहशत में आ गए।जैसे घर के लोगो ने धमन सांप को देखा तो सभी लोग घबरा गए वेसे ही लोगो ने घटना की सूचना सर्प मित्र जग्गू परिहार को दी सूचना मिलने के बाद सर्प मित्र जग्गू परिहार ने मौके पर पहुँच कर धमन साँप