कोटड़ा: उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत 245 अपराधियों को गिरफ्तार किया, 91 टीमों ने एक साथ दी दबिश
Kotra, Udaipur | Nov 2, 2025 उदयपुर पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ और एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 245 अपराधियों को गिरफ्तार किया। 91 टीमों और 405 पुलिसकर्मियों ने जिलेभर में 530 से अधिक स्थानों पर दबिश दी। गिरफ्तार आरोपियों में 72 वांछित अपराधी और 160 निरोधात्मक कार्यवाही के तहत पकड़े गए।