इंदौरा: ट्रक का शीशा तोड़कर नगदी चुराने वाला शख्स संघेड़ पुल पर चढ़ा, स्थानीय लोगों ने पकड़ा, पुलिस में पहुंची रिपोर्ट
Indora, Kangra | Nov 30, 2025 डमटाल के तहत पड़ते संघेड़ पुल के समीप एक शख्स ने खड़े ट्रक का शीशा तोड़ अंदर रखी करीब 80 हजार रु की नगदी चुरा ली. जिसे स्थानीय लोगों ने उक्त पुल पर दबीच लिया. इसी बिषय पर रविवार साढे चार बजे फोन पर जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया पकड़े गए शख्स की पहचान पबन कुमार निबासी लखनपुर के रूप में हुई है. बताया उक्त घटना की रिपोट पुलिस में दे दी गई है.