रुदौली: रुदौली सीएचसी में 12 सफल सीज़ेरियन ऑपरेशन हुए
रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. फातिमा हसन ने अपनी टीम के साथ चिकित्सा सेवा का नया इतिहास रच दिया। शुक्रवार शाम 5:00 बजे उन्होंने एक ही दिन में 12 सफल सीज़ेरियन ऑपरेशन किए। सुबह से देर रात तक चले इस मेडिकल मिशन में सभी माताएँ और नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ हैं।टीम में डॉ. धर्मेंद्र राव,डॉ. परवीन मौर्य, स्टाफ नर्स शशि व रंजना,फार्मासिस्ट शामिल रही,