हलसी: प्रेमडीहा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दादा की मौत, बेटा और पोता घायल
लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग में हलसी थाना क्षेत्र के प्रेमडीहा का गांव के समेत मंगलवार के अपराह्न 3:30 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार हलसी थाना क्षेत्र के करियारी निवासी 65 वर्षीय नुनूलाल पासवान की मौत हो गई. हादसे में मृतक के पुत्र सुनील पासवान एवं पोता पीयूष कुमार जख्मी हो गया. घायलों का हलसी CHC में इलाज हुआ. बाइक सवार तीनों लोग अपने घर जा रहे थे.