भाजपा द्वारा दौसा शहर में दीपावली से पूर्व सफाई अभियान चलाया गया
1.1k views | Dausa, Dausa | Oct 11, 2025 आज प्रातः वार्ड संख्या 45 स्थित संत सुंदर दास मार्ग के समीप कॉलोनी में नगर परिषद दौसा की टीम एवं हमारे कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचकर क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया। जनसंवाद के दौरान स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर क्षेत्र में फैली गंदगी की जानकारी प्राप्त की और तत्काल प्रभाव से सफाई कार्य करवाया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों की अन्य समस्याओं को भी सुना गया तथा उनके शीघ्र समाधान हेतु योजनाएँ बनाई गईं। साथ ही नागरिकों एवं दुकानदारों से आग्रह किया गया कि वे अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें तथा कचरा पात्र का उपयोग अवश्य करें।स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जन-जन की जिम्मेदारी है।