बनखेड़ी। बुधवार को बनखेड़ी के पासी एवं खर्रा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंच मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त किया देर रात्रि से ही भक्तों का जमावड़ा नर्मदा तट पर पहुंचने लगा था सुबह से शाम 6 बजे तक काफी भीड़ देखी गई शाम 7 बजे मां नर्मदा की विशेष आरती की गई।