लखनपुर: NH130 रजपुरीकला के पास एक्सयूवी कार का अगला पहिया एक्सल सहित बाहर आने से अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, चालक बाल-बाल बचा
लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर NH 130 स्थित रजपुरीकला के पास रविवार की शाम अंबिकापुर से लखनपुर की ओर आ रहे कार का अगला पहिया एक्सल सहित बाहर आने से अनियंत्रित होकर कार तीन चार पलटी खाते हुए कार खेत में उल्टा पलट गया। कार चालक बाल बाल बच गया। ग्रामीणों ने चालक को बाहर निकाल उपचार हेतु लखनपुर भेजा सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच मे जुटी है।