अशोक नगर: किसानों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा, खाद वितरण व्यवस्था सुधारने की मांग की
अशोकनगर में भारतीय किसान संघ ने सोमवार को पुरानी कृषि उपज मंडी से रैली निकाली। किसान कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने SDM बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। किसानों की प्रमुख मांग खाद और यूरिया वितरण व्यवस्था को ऑनलाइन करने की है। इससे किसानों को लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। उन्होंने यह व्यवस्था 24 घंटे में लागू हो।