बस्ती: भाकियू भदौरिया गुट ने सौंपा ज्ञापनः अधिवक्ता को न्याय दिलाने की मांग
Basti, Basti | Nov 27, 2025 भाकियू भदौरिया गुट ने सौंपा ज्ञापनः अधिवक्ता को न्याय दिलाने की मांग बस्ती (एएसपी टाइम्स) गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन ‘भदौरिया’ गुट के की जिलाध्यक्ष रीतू वर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि सोनहा थाना क्षेत्र के हसनापुर निवासी अधिवक्ता अखिलेश यादव पर किये जा रहे सुनियोजित उत्पीड़न, धमकी आदि को रोका जाय। ज्ञापन में कहा गया है कि सोनहा थाना क्षेत्र के हसनापुर निवासी रामकरन, राम नरेश, राम आसरे पुत्रगण स्वर्गीय भुलई व वैजनाथ पुत्र राम उजागिर, सूरज पुत्र राम नरेश, पुष्पा देवी पत्नी सुभाष, शिवचन्द पुत्र राम आसरे, लालचन्द पुत्र सुभाष चन्द्र, रामरती पत्नी राम अधारे आदि के द्वारा अधिवक्ता अखिलेश यादव को तरह-तरह