अम्बाला: अंबाला में पर्स चोरी कर भाग रहे युवक को पकड़ा, लोगों ने की धुनाई
Ambala, Ambala | Oct 27, 2025 एक राहगीर के पर्स चोरी होने के बाद तुरंत उस युवा के की तरफ भाग कर युवक को पकड़ा नए सिविल अस्पताल के सामने से और अपने पर्स को उसी युवक से बरामद किया वहां खड़े कई लोगों का कहना था यह युवक पहले भी कई बार चोरी को दे चुका है ।