धामपुर: विद्युत खंड धामपुर के कार्यालय पर निविदा संविदा कर्मचारियों का अपनी मांगों को लेकर धरना तीसरे दिन भी जारी
Dhampur, Bijnor | Nov 10, 2025 सोमवार के समय करीब 4:00 मिली जानकारी के मुताबिक विद्युत खंड धामपुर के कार्यालय पर निविदा संविदा कर्मचारियों का धरना तीसरे दिन भी जारी रही। मृतक आश्रितों को मुआवजा व 40 कर्मचारियों का एक माह का रूका हुआ मानदेय आदि दिलाने की मांग को लेकर धरना चल रहा है।विद्युत खंड से संबंधित निविदा संविदा कर्मचारियो ने भाग लिया।