मलारनाडूंगर: लोरवाडा गांव में बनास नदी में बही महिला का शव 4 दिन बाद मिला, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को किया सुपुर्द
रपट पार करते वक्त बनास नदी में बही बुजुर्ग महिला का शव 4 दिन बाद सोमवार को मिला। महिला सवाई माधोपुर के लोरवाड़ा गांव की रहने वाली 75 वर्षीय रतन देवी थीं।रतन देवी गुर्जर पत्नी रामकरण शुक्रवार शाम दोबड़ा कला-महेश्वरा रपट से बनास नदी पार कर रही थीं। तेज बहाव के कारण वे नदी में बह गई। इसके बाद से सर्च अभियान चल रहा था।सोमवार शाम रतन देवी का शव चाणक्य दह के प