धरहरा: प्रखंड में खाद की कालाबाजारी पर निरीक्षण के बाद भी किसान असंतुष्ट
प्रखंड क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। 266 रुपये की दर से मिलने वाला खाद किसानों को 350 रुपये में बेचे जाने की शिकायत पर सोमवार के दोपहर लगभग 12 बजे प्रशासन हरकत में आया। हालांकि किसानों का कहना है कि जांच खानापूर्ति तक ही सीमित रह गई है।खजुरिया निवासी किसान मनोज शर्मा ने 17 सितंबर को उप प्रमुख नीरज यादव को इसकी शिकायत की थी।