बक्सर: जिले के लोगों को मिली अमृत भारत ट्रेन की सौगात, उत्सवी माहौल में बक्सर स्टेशन पर हुआ ठहराव
Buxar, Buxar | Jul 18, 2025 दानापुर रेल मंडल के स्थानीय स्टेशन पर शुक्रवार को पटना-नई दिल्ली अमृत भारत ट्रेन बक्सर स्टेशन पर लगभग 3:00 बजे अपराह्न में पहुंची. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मोतिहारी से वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पटना से दिल्ली के लिए रवाना किया गया. ट्रेन के पहुंचते ही स्थानीय रेलवे अधिकारियों के साथ सत्ताधारी दल के नेताओं ने उसका स्वागत किया.