गढ़ी: गढ़ी थाना पुलिस ने तेज रफ्तार पावर बाईकर्स के खिलाफ की कार्रवाई, 11 पावर बाईक जब्त
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त गढ़ी थानाअधिकारी तेजसिंह सांदु के नेतृत्व में गठित पुलिस दल द्वारा एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत गढ़ी क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई के दौरान एमवी एक्ट की कार्रवाई की गई। रविवार शाम 6 बजे मिली जानकारी अनुसार कार्रवाई में कुल 11 पावर बाईकस नियमों का उल्लंघन करने पर जब्त की गई।