बरबीघा: जेडीयू से टिकट कटने पर सुदर्शन कुमार ने बरबीघा विधानसभा से निर्दलीय नामांकन भरा
बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू का टिकट नहीं मिलने के बाद मौजूदा विधायक सुदर्शन कुमार ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के अंतिम दिन वे हजारों समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। इस दौरान कचहरी रोड पर भारी भीड़ के कारण यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा।