बदनावर: बदनावर पुलिस ने अमानत में खायनात के तहत दो ट्रक ड्राइवर सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया
Badnawar, Dhar | Sep 22, 2025 बदनावर -एबीस सोया प्लांट फैक्ट्री खेरवास से दो ट्रैकों में भरकर जांच के पश्चात मुजफ्फरनगर बिहार के लिए सोया प्लांट से रवाना हुई थी। लेकिन वह मानपुर स्थित एक बड़े गोदाम में पाई गई जहां पुलिस और कंपनी के अधिकारियों ने माल को पकड़ा।। जहां पता चला कि वह अमानक स्तर की डी ओसी मिक्स कर ट्रक में भरा जा रहा था।