हाथरस: गांव भोजपुर में पागल कुत्ते ने 5 साल के बच्चे को खेलते समय काटकर किया घायल, पहले भी काट चुका है बच्चों को
हाथरस गेट थाना क्षेत्र के गांव भोजपुर में आज शनिवार को शाम 5:00 बजे के लगभग एक पागल कुत्ते ने खेलते समय 5 वर्ष के बच्चे को हाथ में काटकर घायल कर दिया !कुत्ते के काटने से रेबीज ना फैले इस कारण परिजन बच्चों को जिला अस्पताल में लाकर वैक्सीन लगवाई !ग्रामीणों का कहना है कि पागल कुत्ते का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है! पहले भी बच्चों पर वह हमला कर चुका है!