जिला कलेक्टर ने सुनी जन समस्याएं शिविर का किया अवलोकन ढसूक गांव में आयोजित हुई चौपाल में छाया अतिक्रमण का मुद्दा बुधवार रात्रि 10:00 बजे मिली जानकारी अरांई के ढसूक गांव में कलेक्टर लोकबंधु ने ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन किया साथ ही चौपाल लगाकर आमजन की समस्याओं को सुना।चौपाल के दौरान ढसूक सहित आसपास के गांवों के लोगों ने सड़क नाली तथा रास्ते की बताई समस्या।