शामली: एसपी शामली ने निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल, विरेंद्र कसाना बने थाना झिंझाना के प्रभारी
Shamli, Shamli | Oct 6, 2025 सोमवार दोपहर 12 बजे पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक एसपी शामली एनपी सिंह ने निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा को प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू, निरीक्षक विरेंद्र कसाना को प्रभारी थाना झिंझाना, निरीक्षक बीनू चौधरी को प्रभारी थाना आदर्श मंडी, निरीक्षक राजेंद्र गिरी को प्रभारी डीसीआरबी व निरीक्षक सचिन कुमार शर्मा को प्रभारी शामली कोतवाली नियुक्त किया है।