मलसीसर: मलसीसर पुलिस ने घर में घुसकर आगजनी व तोड़फोड़ के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना मलसीसर क्षेत्र में रात्री के समय घर में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। परिवादी महेंद्र पुत्र लिलाधर निवासी ककडेऊ खुर्द ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 9 अक्टूबर की रात कुछ लोग घर में घुसकर तोड़फोड़, गाली-गलौच और पशु चारे में आगजनी कर नुकसान पहुंचा गए।