माडा: माडा बाजार में घर से बिछड़ा बुजुर्ग मिला, जनपद सदस्य कर रहे हैं परिजनों की तलाश
माडा तहसील क्षेत्र के मुख्य बाजार में आज शाम के करीब घर से बिछड़ा हुआ एक बुजुर्ग देखा गया जो अपना घर का पता ग्राम ओखरावल बता रहा है जिसकी सूचना मिलते ही बुजुर्ग व्यक्ति के पास पहुंचे जनपद सदस्य रणधीर सिंह ने बुजुर्ग व्यक्ति को खाना खिलाकर उससे उसके परिजनों के बारे में पूछताछ की तथा जनता जनार्दन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने अपील किया है